About Us

कालसर्प दोष पूजा उज्जैन
पंडित भास्कर जी पुरोहित

पंडित श्री भास्कर पुरोहित अनुष्ठानों में रूचि अपने बालयकाल से ही थी, पंडित जी को समस्त प्रकार के अनुष्ठानो का प्रयोगत्मक ज्ञान एवं सम्पूर्ण विधि विधान की जानकारी पंडित जी के मामा जी से प्राप्त हुयी है, पंडित जी वैदिक अनुष्ठानों में आचार्य की उपाधि से विभूषित है एवं सभी प्रकार के दोष एवं वधाओ के निवारण के कार्यो को करते हुए 11 वर्षो से भी ज्यादा हो गया है।
वर्तमान में पंडित जी पूरी उज्जैन नगरी में कालसर्प पूजापूर्ण वैदिक पद्धति द्वारा संपन्न किया है, इसके अतिरिक्त महामृत्युंजय जाप, दुर्गा सप्तसती पाठ भी आवश्यकता के अनुसार करते है, पंडित जी कुम्भ विवाह, अर्क विवाह, जन्म कुंडली अध्ययन एवं पत्रिका मिलान में भी सिद्धस्त है, इन समस्त कार्यो के साथ साथ पंडित जी वास्तु पूजन, वास्तु दोष निवारण एवं व्यापर व्यवसाय वाधा निवारण का पूजन भी सम्पूर्ण विधि विधान से करते है।

कालसर्प( kaal sarp dosh puja ujain ),मंगल पूजन (managal dosh puja ujjain ), पितृ पूजन ( pitra dosh puja ujjain ), ग्रह शान्ति, महामृतुंजय जाप, सर्वाबाधा पूजन, दुर्गा पाठ , भागवत पाठ, बगलामुखी हवन , पीली पूजन , नक्षत्र शान्ति, वास्तु पूजन, यज्ञ अनुष्ठान l

What Our Students Have to Say

मै इंदौर में रहता हूँ, मुझे कालसर्प दोष (kaal sarp dosh puja ujjain) / मंगल दोष की पूजा करवानी थी।इंटरनेट के माध्यम से मुझे गुरु भास्कर पुरोहित जी से संपर्क हुआ। गुरु भास्कर पुरोहित जी ने मुझे काल सर्प दोष / मंगल दोष पूजा के बारे में विधिवत समझाया।उसके बाद में जब उज्जैन पहुंचा तब भास्कर पुरोहित जी ने हमे बस स्टैंड से पिकउप किया। फिर रुकने की व खाने व्यवस्था की।हमारा पूजन 3 से 5 घंटे में सम्पन्न हुआ।उसके बाद हम उज्जैन के कई मंदिरों दर्शन करवाए।सभी मदद व सारि बातो तो समझने हेतु गुरु भास्कर पुरोहित जी का बहुत धन्यवाद।
निलेश मालवी
इंदौर,मध्यप्रदेश
गहराई से ज्योतिष और वास्तु-शास्त्र ज्ञान। उज्जैन के शीर्ष ज्योतिषियों में से एक, उन्हें वास्तु, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ ज्योतिष और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के माध्यम से व्यक्तिगत समस्या को हल करने की उच्च समझ है, वह पृथ्वी पर बहुत नरम हैं, चाहे आप दूरस्थ हों या नहीं। मेरे पास बहुत समृद्ध अनुभव है कि उन्होंने मेरे लिए काल सर्प योग पूजा की, उसके बाद जीवन नाटकीय रूप से बदल गया। वह हमेशा बहुत सकारात्मक और सभी के साथ सहयोग करते हैं।
शिव विश्वकर्मा
ग्वालियर,मध्यप्रदेश
रामघाट उज्जैन में काल सर्प पूजा करने की अत्यधिक अनुशंसा की जाती है। मंदिर के पास कई पुजारी उपलब्ध हैं। मैं इस पूजा के लिए पंडित भास्कर पुरोहित जी को सलाह देता हूं। वह पूजा बहुत व्यवस्थित ढंग से करते हैं और खर्चा भी बहुत वाजिब है। इसमें कोई हिडन चार्जेज नहीं है। उसे पूजा के लिए आवश्यक सब कुछ मिल जाएगा। जय महाकाल🙏
हेमंत राजपूत
कुल मिलाकर अच्छा अनुभव। पंडित भास्कर पुरोहित जी और उनकी पूरी टीम बहुत सहयोगी थी और पूजा के हमारे अनुरोध पर हमारे परिवार के लिए विशेष व्यवस्था की थी। हम उनके द्वारा हमारे लिए की गई काल सर्प दोष पूजा और महामृत्युंजय मंत्र जाप से पूरे दिल से संतुष्ट थे .... निश्चित रूप से दूसरों को किसी भी पूजन के लिए उनसे संपर्क करने की सलाह देंगे
रवि शर्मा
Translate »
Scroll to Top